संदीप कुमार मिश्रा,ईसानगर / थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में जिले के पुलिस कप्तान, एसडीएम धौरहरा व सीओ धौरहरा ने मौजूद लोगों से शान्तिपूर्ण मतदान करने के अपील की।सीओ धौरहरा मनोज यादव ने बैठक में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश बताने के साथ शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों से सहयोग माँगा।एसपी खीरी अखिलेश कुमार चौरसिया ने सभी चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चौकीदार अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं।बेहतर कार्य करने वाले चौकीदारों को प्रोत्साहित किया जायेगा। वहीं लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर संबन्धित चौकीदार को दण्डित करने की चेतावनी भी दी।सरकारी कार्यालयों,धार्मिक स्थलों के साथ बिना भवन स्वामी की सहमति के निजी भवनों पर भी पोस्टर व होर्डिंग लगाना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।बिना परमीशन तय सीमा से अधिक वाहनों के साथ पकड़े जाने पर सम्बंधित उम्मीदवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।एसपी खीरी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के साथ शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताई। एसडीएम धौरहरा ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि नामांकन के बाद उम्मीदवार चलने वाले वाहन व होने वाले कार्यक्रमों की परमीशन अवश्य ले लें।मौजूद लोगों को निर्धरित प्रपत्र पर चुनाव खर्च का विवरण भरकर कार्यालय में जमा करने की भी बात कही।एसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने चलते-चलते कार्यलय का मुआयना भी किया।फाइलों के रखरखाव व कार्यालय की साज-सज्जा देख कप्तान ने हेड मोहर्रिर दिनेश बहादुर सिंह को अपनी ओर से एक हजार रुपये की धनराशि से पुरष्कृत कर प्रोत्साहित किया । थाना परिसर की साफ़ सफाई व व्यवस्था देख एसओ रामकुमार यादव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।पीस कमेटी की बैठक में चुनाव में हिस्सा ले रहे नागरिकों के अलावा चौकी इंचार्ज खमरिया जनार्दन प्रसाद यादव मय स्टाफ मौजूद रहे।
समाचार October 2, 2015
पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
अभिषेक वर्मा
Working as Journalist for Aaj Tak, Editor-in-chief of this news portal.
Mobile: +919415168477, +919839147020
Email: [email protected]
आप यह भी पसंद कर सकते हैं
May 25, 2018
पत्नी ने बच्चों संग मिलकर पति की पीट-पीटकर की हत्या, पत्नी और बच्चे फरार
May 25, 2018
दुधवा के तालाबों में पानी भरकर बुझाई जा रही जंगली जानवरों की प्यास
May 21, 2018
डायल 100 के सिपाहियों ने गाड़ी का गेट काट कर बचाई ड्राइवर की जान
May 21, 2018
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
May 21, 2018
बन्दर के बच्चे को पाल रहा है एक कुत्ता, सड़क हादसे में हो गई थी बन्दर की माँ की मौत
May 18, 2018
डीएम ने पैरा किक्रेटर को किया सम्मानित
Comments are closed.