नकाबपोश बदमाशों ने परिजनों को बन्घक बनाकर की डकैती
विमलेश भदौरिया,निघासन / थाना क्षेत्र की पढुआ चौकी के सरपतहा गाँव निवासी भगोती प्रसाद मौर्या के घर बीती रात करीब आघा दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने परिजनों को बन्घक बनाकर की डकैती । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर छानबीन शुरू कर दी है ।
लखीमपुर खीरी / अमिताभ ठाकुर ने खीरी में पत्रकारो को दिए गए बयान में मुलायम सिंह यादव पर बोला करारा हमला । कहा शहीद दरोगा के परिवार के साथ हो रही नाइंसाफी । शहीद दरोगा की पत्नी न्याय के लिए हाइकोर्ट में दाखिल करेंगी याचिका नूतन ठाकुर करेंगी…