मोहम्मदी / नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादेमी के परिसर में श्राफ चैरिटी आँख अस्पताल नें द्रष्टि सप्ताह के अवसर पर बच्चों में आखों की बीमारियों एवं रखरखाव संबंधी जागरूकता के विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में कुल 15 बच्चों ने भाग लिया | इसके पूर्व अस्पताल के मेनेजर श्री अनुराग कुमार नें कक्षा 6 से 12 तक के सभी बच्चों से आँखों के प्रति जागरूकता के सन्दर्भ में चर्चा की तथा बच्चों को अपने अभिभावकों, छोटे भाई बहनों तथा पास पड़ोसियों को जागरूक करने की अपील की | श्री कुमार ने बताया कि कल से इन चित्रों की प्रदर्शनी यू डी स्कूल में लगाई जायेगी तथा 16 को विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा | प्रतियोगिता का आयोजन अस्पताल के गौरव आनंद तथा विद्यालय के कला शिक्षक अरविन्द ओझा द्वारा किया गया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने अस्पताल प्रशाशन का इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए आभार व्यक्त किया ।