पलियाकलां / उत्तर खीरी वन प्रभाग में ग्राम चम्बरबोझ के पास करीब 30 से 40 वर्ष की उम्र के जंगली नर हाथी की मौत हो गई, हाथी के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है
डी एफ ओ नार्थ खीरी एम के शुक्ल का कहना है कि हाथी के मरने की खबर मिली है, वैसे प्रणय द्वन्द का अनुमान है लेकिन सही जानकारी कल तीन डॉक्टरों की टीम से पीएम कराने के बाद ही पता चल सकेगी।