पलियाकलां / दुधवा को बचाने के लिए अब आपकी जरुरत है, बिली साहब को गये दुनिया से सात बरस हो गये हैं लेकिन हमारी यादों और दुधवा के रोम-रोम में आज भी वो ज़िंदा है। पलिया के जसविंदर नगर में आयोजित पुण्यतिथि के मौके पर पार्क के डिप्टी डायरेक्टर पीपी सिंह ने कही।
जसवीरनगर में आयोजित बाघ संरक्षण जागरूकता कार्यशाला में बिली अर्जन सिंह को याद करने के लिए डिग्री कॉलेज के छात्रों के अलावा विधायक रोमी साहनी, केके मिश्रा और दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर पीपी सिंह के साथ शमिंदर बोपाराई मौजूद रहे। डिप्टी डायरेक्टर पीपी सिंह ने कार्यशाला में अपनी और बिली साहब की पहली मुलाक़ात से लेकर उनके साथ छूटने तक की बातों का जिक्र करते हुए बताया की बिली साहब सिर्फ उनसे ही बात करने को तैयार होते थे जो जंगल और जानवर की बात करते थे। विधायक रोमी साहनी ,ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जॉर्जी, सलीम , मौजूद रहे ।