किशनपुर सेंचुरी के पास गन्ने के खेत में मिला बाघ का कंकाल
लखीमपुर खीरी / दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर सेंचुरी के पास गन्ने के खेत में मिला बाघ का कंकाल, दो से तीन महीने पुराना हो सकता है बाघ का कंकाल । बाघ के पंजे नाखून, जबड़ा और खोपड़ी सुरक्षित मिले हैं । मौके पर पहुंचे पार्क के अधिकारीयों ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है ।