लखीमपुर खीरी / राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित कृषक आवक उपहार योजना, सामूहिक जनता व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना एवं खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना अर्न्तगत लाभार्थियों को पुरस्कार एवं चेक वितरण को नवीन मण्डी स्थल लखीमपुर में मुख्य अतिथि सांसद रवि प्रकाश वर्मा, जिलाधिकारी किंजल सिंह, अपर निदेशक (प्रशासन) राम विलास मण्डी परिषद लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मंजू मिश्रा उपनिदेशक (प्रशा0/विप0) मण्डी परिषद लखनऊ एवं सभापति उपजिलाधिकारी लखीमपुर के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से कराते हुए मंच संचालक नवीन कुमान कोहली, मण्डी सचिव बन्थरा तथा कमलेश वर्मा, अध्यक्ष मण्डी परिषद, कर्मचारी संघ द्वारा किया गया। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने अपने सम्बोधन में मण्डी परिषद की योजनाओं का लाभ कृषकों को पहुचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए सांसद की आगमन हेतु धन्यवाद व्यक्त किया। तथा उन्होनें कहा कि मण्डी में होना ही किसान से जोड़ता है। समाज की बदलती तस्वीर किसानों का मेहनत का नतीजा है। खीरी जनपद किसानों के लिए ही जाना जाता है और कहा कि यहां के पंजाबी किसानों ने अपनी मेहनत के दम पर खीरी को सबसे अमीर जमीन बना दी है। खीरी के मेहनती व उन्नतशील किसानों के लिए जाना जाता है। किसानों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में काफी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होनें कहा प्रदेश में आपकी डीएम के साथ-साथ यहां के किसानों की चर्चा होती हैं, थारू क्षेत्र में किसानों की महिलायें कितनी हिम्मत और जोश के साथ काम करती है यह सभी के लिए प्रेरणा की बात है। अगर किसानों की महिलायें किसानी करने के लिए आगे आये तो महिलाओं का सम्मान और बढ़ेगा तथा समाज में एकरूपता आयेगी। अगर किसान अपनी पत्नियों को आगे बढ़ायें तो आप कई कई कदम आगे बढ़ेगें। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने कहा कि समाज उन्ही की सुनता है जिनकी आवाज बुलन्द होती है। किसान अपने अधिकारों का जाने और आगे बढ़े। मुख्यमंत्री जी किसान के लिए काफी प्रत्यनशील है और उन्हे निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए प्रत्यनशील है। प्रदेश सरकार किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से सब्सिडी प्रदान करने का बेहतर काम कर रही है। सांसद जी से आग्रह किया की आप सोच (आइडिया) दीजिए बदलाव के लिए जिला प्रशासन काम करेगा। उन्होनें थारू क्षेत्र के 40 लोग गोवा में एक कार्यक्रम में शिरकत गये इस बात की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि मै ईश्वर से कामना करती हूॅ कि हमारे अन्नदाता हमेशा खुश रहे। और ऐसे ही पुरस्कार पाते रहे। राज्ससभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा बोले कि अब मण्डी समिति में गुणात्मक परिवर्तन आने चाहिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु किसानों से चर्चा करनी चाहिए ताकि हमारे किसान जागरूक हो सके। डिजिटल डाटा बेस तैयार करे, किसानों को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दे। उन्होनें कहा कि मण्डी समिति शत प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करे। मण्डी परिषद किसानों की ताकात हैं। उन्होनें कहा कि किसानों आजादी से आज तक मुल्क का पेट भरने का काम किया हैं। हमें उन्हे और उनके परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करे। प्रोएक्टिव होकर किसानों की मदद के लिए आगे आने का आवहन किया। सरकारी विभाग गन्ना किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरित करे। उन्होनें कहा कि मण्डी का वेब पोर्टल बनायें हमारे किसानों को सही समय पर सही जानकारी देनें में यह वेबपोर्टल सहायक सिद्ध होगा। हमारे और आपके प्रयासों से किसानों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम किसानों का काम करते है और करते रहेगें तथा मण्डी में कोल्ड स्टोरेज की जरूरत है। उसे भी स्थापित करवाने के लिए कहा। कृषक उपहार योजना में ट्रेक्टर जीतने वाले कृषक राजेश्वर सिंह पलिया, दिनेश पाल सिंह हरदोई को ट्रेक्टर की चाबी मा0 सांसद व जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी। पावर टिलर, पावर ड्राइवेन हार्वस्टर/रीपर , स्प्रेयर, हस्तचालित पंखा के अन्य विजेताओं को अपर निदेशक प्रशासन रामविलास यादव, उपनिदेशक प्रशासन विपणन मंजू मिश्रा द्वारा प्रमाण वितरित किये गये। इस मौके पर मण्डी सचिव उमेश कुमार यादव सहित तमाम मणमान्य अतिथियों मौजूद रहे ।
समाचार January 6, 2016
राज्यसभा साँसद रवि प्रकाश वर्मा ने किसानों को दिया “उपहार”
अभिषेक वर्मा
Working as Journalist for Aaj Tak, Editor-in-chief of this news portal.
Mobile: +919415168477, +919839147020
Email: [email protected]
आप यह भी पसंद कर सकते हैं
November 1, 2020
पर्यटकों के लिए खोला गया दुधवा टाईगर रिजर्व, पर्यटक कर सकेंगे बाघों के दीदार, वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर ऑनलाइन शुरू कराया पर्यटन सत्र
October 31, 2020
खाना बनाते समय भड़की चिंगारी से लगी भीषण आग, छप्पर का बना घर जलकर हुआ राख, लाखों का हुआ नुकसान
October 31, 2020
पिंजरे में बांधी गई बकरी को खाने के चक्कर मे पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ, दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में किया आज़ाद
October 31, 2020
शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रसाद किया गया वितरण
October 31, 2020
लापता हुई छात्रा को पुलिस ने 36 घंटे में किया बरामद
October 31, 2020
मोहल्ले में संचालित की जा रही मीट की दुकानों का हिंदू साम्राज्य परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
Comments are closed.