हनुमान मन्दिर से गायब हुए दो घंटे
तिकुनिया / थाना कोतवाली क्षेत्र के बनबीरपुर गाँव में हनुमान मंदिर से दो घंटा गायब हो गए । मन्दिर के पुजारी ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी ।
तिकुनिया / थाना कोतवाली क्षेत्र के बनबीरपुर गाँव में हनुमान मंदिर से दो घंटा गायब हो गए । मन्दिर के पुजारी ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी ।
ब्रहम ऋषि नागर,तिकुनिया / एसएसबी ने सीमा पर चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक के पास से 1.90 kg चरस बरामद की । जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लाखों में है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को भेजा जेल दिया है ।
विमलेश भदौरिया,बेलरायां / बेलराया चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण आर पी पाठक मुख्य गन्ना सलाहकार ने किया जिसमें लोनियन पुरवा सहित दर्जनों क्रय केंद्रो का निरीक्षण किया और सही तौल कराने की हिदायत दी ।