ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / साथिया फाउंडेशन ने गुरुनानक कन्या डिग्री कालेज में बालिका निजता स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
इस के तहत सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की गयी। साथिया फाउंडेशन की अध्यछ डॉ. प्रीति ने बालिकाओ कोें किशोरअवस्था में होने वाले बदलावो के बारे में ऑडियो वीडियो कार्टून मूवी और प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरूक किया । डॉ. प्रीति द्वारा लिखित बालिका निजता जागरुकता पॉकेट बुक का वितरण भी छात्रओं को किया गया।
सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सहायता से छात्राएं मासिक धर्म की आकस्मिकता से होने वाली परेशानियों से निजता पा सकेगी।
कार्यक्रम में बालिकाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और डॉ. प्रीति से खुल कर अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओ पर चर्चा की ।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्धि कवि श्री रामेश पाण्डेय ‘शिखर’ ने किया और कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू भोगल , सेवानिवृत्त ADM श्री शिव रतन लाल वर्मा व अन्य सम्मानित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे ।