ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / टी एस आई संजय सिंह यादव एस ओ सिंगाही इंस्पेक्टर विजय प्रताप यादव एस ओ मैगलगंज इंस्पेक्टर बलवीर सिंह यादव एस ओ सम्पूर्णान्गर जावेद अख्तर एस ओ मैगलगंज से कोतवाली प्रभारी तिकुनिया बने जबकि तिकुनिया से इंस्पेक्टर सी बी सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया ।
परशुराम ओझा को एस एस आई मोहम्मदी राम अवतार यादव एस एस आई गोला बने कन्हइया यादव आई सी मिश्राना तपेश्वर सागर को एस एस आई गोला से क्राइम ब्रांच अजय यादव लाइन से प्रभारी स्वाट टीम कमल किशोर यादव आई सी परसपुर प्रमोद कुमार टी एस आई बने महेंद्र कुमार सिंह एस एस आई कोतवाली सदर दिनेश यादव एस एस आई धौरहरा बने जबकि शिव नरायन सिंह को सिंगाही जितेंद्र सिंह को मितौली धर्मेन्द्र कुमार को तिकुनिया प्रेम बहादुर सिंह को कोतवाली सदर शिव मूर्ति सिंह को मितौली आशुतोष को हैदराबाद नन्द कुमार यादव को धौरहरा शुरेश मौर्य को फूलबेहड़ और त्रिभुवन नाथ मिश्रा को सिंगाही में उप एस आई के पद पर भेजा गया है ।