मोहम्मदी / क्षेत्र के ग्राम मियांपुर स्थित नेताजी क्रिकेट में चल रहे T-20 चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 2 धुरंधर टीमो के मध्य हुआ सम्पन। मैच का शुभारम्भ करीब दिन के 2 बजे से किया गया। T-20 चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आर.ए. उस्मानी के हाथो से फीता काटकर किया गया जिनके साथ मोहम्मद उमर, इल्यास सगीर आलम, आदि सम्मिलित रहे। । यह मैच 20-20 ओवर का खिलाया गया जिसमे खालसा क्रिकेट क्लब गंगसरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, व निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकशान पर 139 रन बनाये व शहीद भगत सिंह क्रिकेट टीम मियांपुर को 140 रन का टारगेट दिया। जिसका पीछा करती हुई मियांपुर की टीम 20 वें ओवर में तीसरी गेंद पर 116 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई। व इस मैच को 23 रन से हार गई। अत: टूर्नामेंट के फाइनल मैच को गंगसरा ने 23 रन से जित किया। मियांपुर की टीम की तरफ से अंकुश ने 25, सूरज ने 20 व विशाल ने 17 रन बनाये इसके आलावा कोई भी बैट्समैन दोहरा अंक नहीं पार कर सका। बोलिंग में गगन ने 4 बीएन सिंह ने 3 व अवनीश ने 2 विकेट लिए वही गंगसर की तरफ से मोनू ने 34, अर्जुन ने 20 व बिल्लू ने 17 रन बनाये बोलिंग में मोना ने 3, नईम ने 2, सौरभ ने 1 व बिल्लू ने 3 विकेट लिए। मैच में 17 रन व 3 विकेट लेने के कारण बिल्लू का मैन ऑफ़ द मैच के पुरुस्कार के रूप में MRF के बैट को पुरुस्कार के रूप में दिया गया। पुरे टूर्नामेंट में बेहतर खेले जाने के कारण बिल्लू को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरुस्कार एक कलर सैमसंग मोबाइल के रूप में दिया गया। मैच में रनर टीम को 4001 का नगद व डेढ़ फुट की ट्रॉफी व विनर टीम को 7001 रुपये का नगद व 2 फुट की ट्रॉफी से नवाजा गया। दोनों टीमो के प्रत्येक खिलाडी व कमेटी के सदस्यों को भी को ड्रेस टी-शर्ट से पुरुस्कृत किया गया, व अतिथियो को भी कमेटी के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। मैच के अंत में सम्मान समारोह में लखीमपुर जनपद के दक्षिणी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के रेंजर हरेन्द्र सिंह यादव, ग्राम वर्तमान प्रधान पति प्रशांत ढाली, मिथुन ढाली, मोहम्मदी वन दरोगा इखलाक अहमद, व शिव कुमार जी आदि सम्मानित जन सम्मिलित रहे। दर्शको ने इस रोमांचक मैच का पूरा आनन्द लिया। दर्शको के आनंद के लिए डीजे डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था। नेताजी क्रिकेट कमेटी की तरफ से प्रबन्धक संजीत सिंह सनी, अंपायर विजय, सुभाष, विपुल, दिनेश, स्कोरर संजीव घोष, गोपाल, कमेंटेटर अभिमन्यु, मंदीप, सुपद व सहयोगकर्ताओ में शिवनाथ मंडल, दलजीत सिंह, कालू विस्वास, जयकिशोर, भगीरथ, राकेश आदि ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया
समाचार January 27, 2016
T-20 चैलेंज कप क्रिकेट का फाइनल मैच हुआ सम्पन्न, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
अभिषेक वर्मा
Working as Journalist for Aaj Tak, Editor-in-chief of this news portal.
Mobile: +919415168477, +919839147020
Email: [email protected]
आप यह भी पसंद कर सकते हैं
November 1, 2020
पर्यटकों के लिए खोला गया दुधवा टाईगर रिजर्व, पर्यटक कर सकेंगे बाघों के दीदार, वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर ऑनलाइन शुरू कराया पर्यटन सत्र
October 31, 2020
खाना बनाते समय भड़की चिंगारी से लगी भीषण आग, छप्पर का बना घर जलकर हुआ राख, लाखों का हुआ नुकसान
October 31, 2020
पिंजरे में बांधी गई बकरी को खाने के चक्कर मे पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ, दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में किया आज़ाद
October 31, 2020
शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रसाद किया गया वितरण
October 31, 2020
लापता हुई छात्रा को पुलिस ने 36 घंटे में किया बरामद
October 31, 2020
मोहल्ले में संचालित की जा रही मीट की दुकानों का हिंदू साम्राज्य परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
Comments are closed.