ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / समाजवादी पाटी के सदस्य विधान परिषद प्रत्याशी शशांक यादव ने नामांकन के बाद अकेजन हाल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव के द्वारा जनता से चुने हुए जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व का मौका उच्च सदन में मिलेगा। यादव ने कहा कि 34 साल के वकालत व पत्रकारिता के अनुभव से ऐसा लगता है कि शहरी व ग्रामीण स्तर के जन प्रतिनिधियों बीडीसी, प्रधान, सभासद, सदस्य जिला पंचायत, के प्रतिनिधियों की शाशन स्तर से मान सम्मान की वैधानिक प्रोटोकाल की आवश्यकता होनी चाहिए और इनके मानक सुविधाओं की भी बढोत्तरी होनी चाहिए। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा कमजोर की मदद करने के सिद्धांत और विकास के एजेण्डे को खीरी में पूरी ताकत से लागू करते हुए जन प्रतिनिधियों के मान को और गरिमामई बनाने का मेरा संकल्प चुनावी एजेण्डा है। रवि प्रकाश वर्मा सांसद राज्य सभा ने कहा कि शशांक यादव के टिकट मिलने से पार्टी के हर कार्यकर्ता की उम्मीद जागी है। श्री वर्मा ने कहा कि शशांक यादव संगठन की राजनीति का एक लम्बा संघर्ष रहा है। मुलायम सिंह यादव जी और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का उन्हें टिकट देना एक अच्छा निर्णय रहा है। पार्टी पूरी तरह से लग कर उन्हे भारी मतों से जिताने का काम करेगी। जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ और 15 में से 14 ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी के जीतें हैं उसी तरह अब सदस्य विधान परिषद की भी जीत कार्यकर्ताओं के दम पर समाजवादी पार्टी जीतने का काम करेगी। विधान परिषद में मा0 अखिलेश यादवज ी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। राज्य मंत्री डा0 आर ए उस्मानी ने कहा कि शशांक यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार, समाजवादी चिंतक लेखक है इनके एमएलसी बनने से जनप्रतिनिधियों को लाभ होगा।
पूर्व मंत्री यशपाल चैधरी ने कहा कि शशांक यादव एक कुशल राजनैतिज्ञ है,। इनके जीतने से अवश्य ही जपप्रतिनिधियों का सम्मान बढेगा। धनन्जय उपाध्यक्ष सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने कहा कि शशांक यादव के एमएलसी होने पर युवाओं को ताकत मिलेगी। प्रेस वार्ता में विधायक राम सरन, जिला महासचिव मोहम्मद कयूम खां चन्दन लाल वाल्मीकि जिला सचिव, अजय सिंह प्रदेश सचिव सयुस, फहीम अहमद चेयर मैन खीरी, अनीता यादव, मुन्ना यादव, मोबीन खा, इमरान खा, पवन गुप्ता, गरिमा यादव, हादी हसन, बीरेन्द्र वीरू, दिव्या सिंह तृप्ती अवस्थी, मंजीत सिंह, रमेश अग्रवाल, राम राखन पाल, राम खिलावन, गुडडू यादव, अभय प्रताप सिंह वन्टी एड0, नाजिम अंसारी, विमल राज, मोहम्मद जुनैद, अनिल शुक्ला, पशुपति नाथ शुक्ला, शाबान राइन, आदि मौजूद रहे।