ब्रहम ऋषि नागर, लखीमपुर खीरी / जिलाधिकारी आकाशदीप ने चंदन चौकी स्थित राजकीय आश्रम पद्धाति बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर एक एक कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां पर उपास्थित बालिकाओं से रूबरू होते हुए पठन पाठन सम्बन्धी जानकारी ली और उनको किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नही है इस बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य यू0के0सिंह को निर्देश दिए की पड़ रही गर्मी को दृष्टिगत विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था, औषाधलय की व्यवस्था तथा साफ सफाई की व्यवस्था तथा खान पान की व्यवस्था का ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान छात्रावास, औषाधालय, किचेन, वार्डेन कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कक्षा 12 में अध्ययनरत बच्चों द्वारा स्वागत गीत, होली गीत प्रस्तुत किया। जिसकी जिलाधिकारी द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की।