विमलेश भदौरिया,लखीमपुर खीरी / के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा
चलाई जा रही मुहिम “एक कदम अमन की ओर” का शुभारम्भ आज जिला मुख्यालय पर
जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के
पूर्व मंत्री श्री राम कुमार वर्मा के द्वारा दिए 500 मीटर लम्बे बैनर पर अमन
सन्देश लिखने तथा हस्ताक्षर करने के साथ हुआ ज्ञात हो कि उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों ने दिन प्रतिदिन
बढ़ रही आतंकी गतिविधियों तथा भारत-पाकिस्तान सीमा पर हो रही गोलाबारी में शहीद हो
रहे भारत के सपूतों के चलते पड़ोसी देश को अमन का सन्देश देने के उद्देश्य से “एक
कदम अमन की ओर” मुहिम की शुरुआत की, जिसमें बच्चे 500 मीटर लम्बे कपडे के बैनर पर 1
लाख भारतीयों का अमन सन्देश एकत्र कर 14 तारीख को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस
तथा भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब स्थित भारत-पाकिस्तान की
सीमा वाघा बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान की सेना को सौंपेंगे तथा उनसे भारत की जनता की
ओर से एक नए स्वतंत्रता दिवस पर एक नए अमन तथा प्यार के रिश्ते की शुरुआत करने की
अपील करेंगे जिलाधिकारी आकाश दीप ने बच्चों की इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा
करते हुए कहा कि जब तक दोनों देशों के सामान्य नागरिक इस मामले में सहभागिता नहीं
करेंगे तब तक इस समस्या का स्थाई समाधान संभव नहीं उन्होंने पाकिस्तान के नागरिकों
से भी अपील की कि वह भी अमन और शांति को बढ़ावा देने के लिए सार्थक कदम उठायें पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने बच्चों को प्रोत्साहित
करते हुए कहा कि उनका यह कदम दोनों देशों के हित में है और यह दोंनों देशों के
नागरिकों में प्रेम एवं विश्वास बढ़ाएगा सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा
कि बच्चों की आवाज भारत के ह्रदय की आवाज है और यह पड़ोसी मुल्क की आवाम को अमन के
रास्ते पर चलने को प्रेरित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री रामकुमार वर्मा ने कहा कि
पाकिस्तान और भारत एक ही माँ के लाल हैं और बच्चों का यह शांति संदेश निश्चित ही दोंनों
देशों के मध्य सौहार्द्य बढ़ाएगा विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी महोदय को इस
कार्यक्रम के सहयोग के लिए निवेदन पत्र दिया तथा प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्रालय,
रेल मंत्रालय तथा पाकिस्तान दूतावास के लिए ज्ञापन दिया प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,
विधायक उत्कर्ष वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री राम कुमार वर्मा तथा
उपस्थित तमाम अधिकारिओं तथा गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सञ्चालन स्कूल के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री पी० एस०
मिश्र द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में स्कूल के 150 बच्चों ने भाग लिया ।