ब्रहम ऋषि नागर,मोहम्मदी / नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी
के बच्चों तथा शिक्षकों ने इस वर्ष दशहरा पर्व पर रावण मेघनाद तथा कुम्भकरण की जगह
नवाज शरीफ, हाफ़िज़ सईद तथा आई० एस० आई० एस० रूपी रावन जलाया । स्कूल के शिक्षक पी० एस० मिश्र० तथा चाणक्य बोर्डिंग हाउस के वार्डन श्री
करुनेश त्रिवेदी ने बताया कि सतयुग में हम अपने पड़ोसी मुल्क लंका के दैत्य रावण के
कृत्यों से प्रताड़ित थे वहीं आज के नए युग में हम अपने दूसरे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान
के नापाक इरादों वाले नए रावणों, मेघनादों तथा कुम्भकरणों के कृत्यों से प्रताड़ित
हैं जिनका वध जल्द ही आज के राम, लक्ष्मण तथा हनुमान रूपी हमारी भारतीय सेना के
नौजवान करेंगें । कक्षा 10 के हर्षित तथा हरबिंदर ने आज के राम लक्ष्मण अर्थात हमारे भारतीय सेना के
जवानों की वेशभूषा में नवाज शरीफ, हाफ़िज़ सईद तथा आई० एस० आई० एस० रूपी रावण जलाया । इसी अवसर पर स्कूल में “रावण बनाओ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया गया, जिसमें
सभी बच्चों ने घर की बेकार वस्तुओं का प्रयोग कर रावण बनाये तथा उसको आज की किसी
बुराई का नाम दिया । सभी कक्षाओं के बच्चे बढ़ चढ़ के इसमें हिस्सा लिया तथा विभिन्न तरीकों से रावण
बनायाइस प्रतियोगिता में कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग के बच्चों ने प्रथम स्थान अर्जित
किया, वहीं अनुष्का धवन, श्रेया रस्तोगी इत्यादि के रावणों को भी खूब सराहा
गया । सुरजीत, आशीष, अमृतांश, चित्रांक, हर्षित, कुशाग्र, शिवम्, अभिषेक, पार्थ, अभय,
हरमन आदि बच्चों ने बताया कि वह नवाज एवं हाफिज सईद रूपी रावण को जलता देखने के
लिए उत्सुक थे स्कूल की प्रधानाचार्या पुष्प गुप्ता ने कहा कि अभी एक माह पूर्व ही
स्कूल के बच्चों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर “एक कदम अमन की ओर” मुहिम चला
कर पूरे उत्तर प्रदेश से पड़ोसी मुल्क के लिए 500 मीटर लम्बे बैनर पर 1 लाख शांति
एवं सद्भाव के सन्देश एकत्र किये थे, परन्तु पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं
आया और उसके हमारे निर्दोष 18 सैनिकों को सोते समय धोखे से जला कर मार दिया चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने बच्चों को बताया कि दशहरा का दिन अपने तथा
समाज के अन्दर की बुराइयों को जला के राख कर देने का दिन है ।