ब्रहम ऋषि नागर,मोहम्मदी / नगर के यूकेडी अकेडमी स्कूल के बच्चों ने दशहरा के अवसर पर रावण मेघनाद तथा कुम्भकरण की जगह
नवाज शरीफ, हाफ़िज़ सईद तथा आई० एस० आई० एस० रूपी रावन जलाया । बच्चों ने बताया कि सतयुग में हम अपने पड़ोसी मुल्क लंका के दैत्य रावण के
कृत्यों से प्रताड़ित थे वहीं आज के नए युग में हम अपने दूसरे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान
के नापाक इरादों वाले नए रावणों, मेघनादों तथा कुम्भकरणों के कृत्यों से प्रताड़ित
हैं जिनका वध जल्द ही आज के राम, लक्ष्मण तथा हनुमान रूपी हमारी भारतीय सेना के
नौजवान करेंगे । इस अवसर पर स्कूल में “रावण बनाओ प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया गया ।