ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / जिलाधिकारी की धर्मपत्नी एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने समिति की अन्य महिला सदस्यों के साथ ग्राम बनवारीपुर पहुंचकर नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड लखीमपुर अर्न्तगत ग्राम पंचायत बनवारीपुर को आकांक्षा समिति द्वारा गोद लिया गया है। उद्घाटन उपरांत आकांक्षा समिति अध्यक्ष रश्मि सिंह ने चौपाल लगायी। चौपाल में ग्राम प्रधान सुशील कुमार वर्मा द्वारा ग्राम वासियों को अवगत कराया गया कि आकांक्षा समिति के विशेष प्रयासों के चलते ग्राम को खुले में शौच मुक्त किये जाने का निर्णय जिला प्रशासन एवं ग्रामवासियों द्वारा लिया गया है। इसके क्रम में प्रथम चरण के रूप में 100 शौचालयों की धनराशि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनार्न्तगत ग्राम पंचायत को आंवटित किये गये। आवंटित धनराशि से शौचालयों का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है। इस मौके पर श्रीमती सिंह ने शौचालयों के स्वीकृत पत्र वितरित करते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा स्वयं से शौचालय निर्मित कराये जाने का घोषणा पत्र ग्राम पंचायत को दिया गया था उन्हें आज यह स्वीकृत पत्र वितरित किये गये है। उन्होनें सभी ग्राम वासियों से अपील की कि ग्राम को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कराये जाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान अर्न्तगत पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। चौपाल में धरोहर सांस्कृतिक दल मन्यौरा द्वारा स्वच्छता, कुपोषण एवं रोजगार पर नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण एवं जन जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वच्छता रथ द्वारा ग्राम में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता सम्बन्धी फिल्मों का प्रदर्शन कर ग्राम वासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। चौपाल के दौरान आकांक्षा समिति अध्यक्ष व अन्य महिला सदस्यों ने हौसला पोषण मिशन के अर्न्तगत 15 गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित करने के साथ साथ गरीब, असहाय बच्चों, को वस्त्र, फल, शिक्षाप्रद पोस्टर का वितरण किया। इस मौके पर आकांक्षा समिति सचिव सुधा गुप्ता, डा0 प्रियंका अवस्थी, फिरदौस जहां, श्वेता वर्मा, श्रद्धा श्रीवास्तव, डा0 नामिता श्रीवास्तव, नवीन दीक्षित, डीसीएनआरएलएम एवं खण्ड विकास अधिकारी लखीमपुर अजय कुमार पाण्डेय, नन्द किशोर दीक्षित जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, शिव मोहन अवस्थी सहायक विकास अधिकारी(पं0) नीतू सक्सेना, खण्ड प्रेरक, प्राथमिक व उच्चतर विद्यालय का स्टाफ सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।