ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अनुश्रवण हेतु गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की एक आवश्यक बैठक माननीय सांसद खीरी अजय मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष द्वारा विभिन्न बिन्दुओं के बारे में गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरेन्द्र कुमार यादव ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़ी और बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि एवं सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, दीनदयाल अन्तोदय योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, निर्मल भारत अभियान, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकी करण कार्यक्रम, राष्ट्रीय फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन), मिड-डे-मिल, कौशल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, वार्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सांसद ने हैण्डपम्पों की स्थिति के बारे में अधिषासी अभियन्ता जलनिगम से जानकारी ली उन्होने कहा कि खराब पड़े हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराया जाये। सांसद ने रिबोर होने वाले तथा मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों के बारे मे सम्बन्धित से विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल की।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में निर्देशित किया गया कि पात्र व्यक्तियों को सूची में नाम अवश्य हो तथा उन्हे इस योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। बैठक में मध्यान भोजन राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना अर्न्तगत कराये जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला से कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे कल का भविष्य है को ध्यान में रखकर पठन पाठन का कार्य कराये तथा मिड-डे-मिल सहित शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। शिकायतों के समयवद्ध निस्तारण हेतु बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष ने उपकृषि निदेशक से राष्ट्रीय फसल बीमा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली उनके द्वारा बताया गया कि जनपद के 1 लाख 33 हजार किसानों का फसल बीमा हो चुका है। जनप्रतिनिधियों ने अध्यक्ष से एक स्वर में अपील की जंगली जानवरों द्वारा फसल को जो नुकसान पहुंचाया जाता है उसकी भरपायी भी बीमा योजनार्न्तगत होनी चाहिए। जिसपर सांसद ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा सदन में प्रयास किया जायेगा कि जंगली जानवरों द्वारा जो क्षति किसानांे को होती है उसका मुआवजा उक्त योजनार्न्तगत दिया जायेगा।
वही जनप्रतिनिधियों ने जनपद में डेगूं बीमारी की समस्या उठायी और कहा कि नियमित रूप से छिड़काव कराया जाये तथा उससे बचने के लिए उपायों का वृहद स्तर पर प्रचार कराया जायेगा। विधायक शमशेर बहादुर ने कहा कि नर्सिग होम के लूट से लोगों की जमीनें बिक गयी है, जनता परेशान है इसलिए डेगूं के बचाव हेतु हर स्तर पर प्रयास होने चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान खुले में शौच मुक्त गांवों (ओडीएफ) पर चर्चा की गयी। विद्युत विभाग के अधिषासी अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 53 हजार बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा चुका है।
डीएम आकाशदीप ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे खीरी सांसद अजय मिश्र का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में इस बैठक में समीक्षा की जाती है। आप तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिए गये है। उनका अक्षरशः पालन किया जायेगा।
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बंशीधर राज, विधायक उत्कर्ष वर्मा, शमशेर बहादुर, नगर पालिका अध्यक्ष लखीमपुर डा0 ईरा श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, तमाम जनप्रतिनिधियोंगणों के साथ साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरेन्द्र कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, अर्थ एवं संख्याधिकारी संत पाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे, डीसीएनआरएलएम स्वतः रोजगार अजय कुमार पाण्डेय, उपकृषि निदेशक डा0 शिव कुमार केसरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओ0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी, समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।