विमलेश भदौरिया,लखीमपुर खीरी / आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवसों की श्रंृखला के अन्तर्गत आज तहसील मितौली मे जिलाधिकारी आकाशदीप की अध्यक्षता मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के अवसर पर सुदूर क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आकाशदीप ने कहा कि तहसील दिवस मे आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तायुक्त ढंग से करना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य मे लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी। जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस के शिकायतों केे बारे मे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ करें। इस अवसर पर पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने मौके पर सुना तथा सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील दिवस मे कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे 01 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। विभागवार शिकायतों का विवरण इस प्रकार है, राजस्व 38, पुलिस 12, विकास 04, पूर्ति 03, पंचायती राज, शिक्षा एवं बैंक के 01-01 शिकायती प्रार्थना प्राप्त हुआ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल, परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरेन्द्र कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, उपजिलाधिकारी मितौली मंशाराम, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी मितौली निष्ठा उपाध्याय, उपकृषि निदेशक डा0 शिव कुमार केसरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओ0पी0गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी जगदीश कुमार यादव समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।