कैलाली,नेपाल / विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के परिपेक्ष्य में भारत-नेपाल संयुक्त सीमा समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। नेपाल में आयोजित बैठक में नेपाल के कैलाली अंचल और जनपद खीरी के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, वन, कस्टम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का शुभारम्भ करते हुए डीएम आकाशदीप पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों पर दोनो पक्षों की ओर से की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यह बैठक बुलाई गयी। उन्होनें बैठक में मौजूद कैलाली अंचल के समकक्ष अधिकारियों से विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। डीएम ने कहा कि भारत नेपाल की खुली हुई सीमा जो वन क्षेत्र से आच्छादित है, इसलिए इसके संवेदनशील और निकासी रास्ते पर दोनो ओर से विशेष चौकसी बरती जाए। उन्होनें सुझाव दिया कि इन क्षेत्रों में गश्त के लिए राजस्व, वन, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर नियमित गश्त की कार्यवाही की जाए। उन्होनें सुझाव दिया कि निगरानी दल का आपस में बेहतर समन्वय हो, इसके लिए दोनों की टीमों के पास एक दूसरे के मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेगे तो बेहतर होगा। उन्होनें यह भी कहा कि निर्वाचन के लिए 15 फरवरी 2017 से 48 घण्टे पूर्व भारत नेपाल की सीमा को सील किया जायेगा। उन्होनेें दोनो ओर के अधिकारियों से अपेक्षा की कि इस जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि इससे आम जन का कोई असुविधा न हो। बैठक में थाना गौरीफन्टा के अर्न्तगत पिलर संख्या 171 के समक्ष नोमैन्स लैण्ड में अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गयी और नेपाल के अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वहां अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाये। इन वाहनों के कारण यह पिलर लगातार छतिग्रस्त होता जा रहा है। इसके अतिरिक्त चुनाव के दृष्टिकोण से नेपाल क्षेत्र में मतदान से 48 घण्टे पूर्व लगाये जाने वाले बैरियरों एवं गश्त के स्थानों को चिन्हित कर सूची मुख्य जिलाधिकारी (सीडीओ) व पुलिस अधीक्षक कैलाली को उपलब्ध करायी गयी। बैठक में भारत का शातिर अपराधी जोरावर सिंह उर्फ बग्गा सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम झाला थाना सिंगाही जनपद खीरी जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार गिरफ्तारी हेतू 50 हजार रूपया की घोषणा की गयी है। इसके संबंध में भी नेपाली अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। कि यह शातिर अपराधी नेपाल क्षेत्र में ही शरण पा रहा है। इसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने कैलाली अंचल के समकक्ष अधिकारियों को सुझाव दिया कि चुनाव के समय सीमावर्ती जनपदों में शराब बंदी को कड़ाई के साथ लागू किया जाये। जिससे नेपाली शराब के आने पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी की सांय 5 बजे से भारत नेपाल सीमा पर आवागमन पूर्ण तरीके से बंद कर दिया जाये। केवल विशेष परिस्थितियों में ही अनुमति प्रदान की जाये। इस संबंध मेें आप अपने क्षेत्र में पूर्व से ही लोगो को अवगत करा दे और अपने क्षेत्र में बैरियर आदि लगाकर जनपद खीरी में हो रहे निर्वाचन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करे। बैठक में नेपाल के कैलाली अंचल (जिले) के मुख्य जिलाधिकारी (सीडीओं) गोविन्द प्रसाद रिजाल आश्वस्त किया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा। नेपाल में हुए संविधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में जनपद खीरी सीमावर्ती जनपदों की ओर से दिये गये सहयोग के लिए दोना अधिकारियों ने आभार भी व्यक्त किया। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुयी। बैठक में कैलाली अंचल के मुख्य जिलाधिकारी (सीडीओं) गोविन्द प्रसाद रिजाल, एसीडीओ हीरालाल चौधरी, एओ कैलाली शीतल सिंह उखेड़ा, एसपी कैलाली अर्जुन चंद, एसपी एपीएफ गनेश बहादुर संग्रौला, एनआईडी योगेन्द्र केसी, लोकल डेवलमेंट आफिसर केशव प्रसाद विमली, सीनियर वन अधिकारी श्याम मोहन लाल तथा कस्टम आफिसर नारायण दत्त जोशी मौजूद रहे। बैठक में खीरी के डीएम आकाशदीप, एसपी मनोज कुमार झा, डीएफओ नार्थ दिव्या, एसडीएम पलिया शादाब असलम, सीओ पलिया जितेन्द्र गिरि, सीओ निघासन उमाशंकर, इस्पेक्टर एलआईयू धमेन्द्र कुमार तथा वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा एमके श्रीवास्तव मौजूद रहे।
समाचार February 4, 2017
निर्वाचन के दृष्टिगत भारत नेपाल के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
अभिषेक वर्मा
Working as Journalist for Aaj Tak, Editor-in-chief of this news portal.
Mobile: +919415168477, +919839147020
Email: [email protected]
आप यह भी पसंद कर सकते हैं
November 1, 2020
पर्यटकों के लिए खोला गया दुधवा टाईगर रिजर्व, पर्यटक कर सकेंगे बाघों के दीदार, वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर ऑनलाइन शुरू कराया पर्यटन सत्र
October 31, 2020
खाना बनाते समय भड़की चिंगारी से लगी भीषण आग, छप्पर का बना घर जलकर हुआ राख, लाखों का हुआ नुकसान
October 31, 2020
पिंजरे में बांधी गई बकरी को खाने के चक्कर मे पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ, दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में किया आज़ाद
October 31, 2020
शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रसाद किया गया वितरण
October 31, 2020
लापता हुई छात्रा को पुलिस ने 36 घंटे में किया बरामद
October 31, 2020
मोहल्ले में संचालित की जा रही मीट की दुकानों का हिंदू साम्राज्य परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
Comments are closed.