ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / जिला जेल में दहेज हत्या में बन्द कैदी संजय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर जेल में कैदी की प्रताड़ना का आरोप लगाकर जेल गेट पर जमकर हंगामा किया । मृतक कैदी के बेटे विपिन का कहना है कि आज जब उसने अपने पिता से जेल में मुलाक़ात की थी तो उसके पिता ने जेल में रूपये न दे पाने के कारण नाली साफ़ करने की बात कही थी लेकिन उसके पास रुपए नही थे और वो उनसे बाद में रूपये भेजवाने की बात कहकर चला आया लेकिन उसके कुछ ही घंटों के बाद उसे उसके पिता की मौत की खबर मिली ।
वहीँ इस मामले में जेल के अधीक्षक का कहना है कि मृतक के परिजनों का जेल में रुपया मांगें जाने का आरोप गलत है कैदी की तबियत खराब थी जिसे जिला अस्पताल भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गई ।