लखीमपुर खीरी / जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के ओयल कस्बे के पास बाईक से तीन बच्चों और पत्नी के साथ जा रहे मेराज की बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक पर बैठे पांचों लोग नीचे गिर गए जिसमे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और तीन बच्चों सहित महिला के पति को हल्की चोटें आईं । थाना धौराहरा के रहने वाला मेराज अपनी पत्नी गुलनाज तथा 3 बच्चों साहिल आशिह तथा सिराज को लेकर बाईक से ससुराल जा रहे थे तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी रोडवेज का पहिया सर के ऊपर से महिला के निकल गया महिला के घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों तीन बच्चों और उसके पति को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।