ब्रहम ऋषि नागर,लखीमपुर खीरी / जिले में शहर के बीचोबीच एक सीमेंट की दुकान के अंदर काउन्टर में रखे करीब 20 हजार रूपये चोरी हो गए और रूपये चोरी करने वाले शख्स की तस्वीरें सीमेंट की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं । मामला कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचों बीच का है जहां एक निगम सीमेंट की दुकान में बीती रात करीब तीन बजे एक चोर सामने से आकर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसता है और अंदर अँधेरा होने पर वो माचिस जलाकर उजाला करता है और अपने मोबाइल की टॉर्च भी जला लेता है और काउंटर में रखे करीब 12 हजार रूपये लेकर निकल गया लेकिन उसकी सारी करतूतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं , यही चोर पिछले 24 फरवरी को भी इसी तरह से दुकान के अंदर से करीब 8 हजार रूपये चुराकर ले जा चूका था । दुकान मालिक का आरोप है कि पहले 24 फ़रवरी को भी उसने डायल 100 पर शिकायत की थी और आज भी डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन हुआ कुछ भी नही । डायल 100 वाले आये और चले गए । और अब मामला मिडिया के द्वारा सामने आते ही पुलिस ने दूकानदार से सीसीटीवी फुटेज लेकर जाँच शुरू कर दी है ।