ब्रहम ऋषि नागर,मोहम्मदी / नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स
एकेडेमी में आगामी 29 जून को सांय 7 मोहम्मदी के लाल श्री बिलाल द्वारा निर्देशित
लघु फिल्म अम्मा रे की स्क्रीनिंग होगी । विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता ने बताया कि यह लघु फिल्म युवाओं पर पड़ने वाले नशे के दुष्प्रभाव पर
है आधारित है और इसके माध्यम से निर्देशक तथा उसकी पूरी टीम ने नशामुक्त समाज के निर्माण की सोच को नए पंख देने का काम किया है । ज्ञात हो कि बिलाल मोहम्मदी में ही पले
बढ़े हैं तथा मुम्बई जाकर इन्होने कई फिल्मो तथा टेलीवीजन के कार्यक्रमों जैसे
सावधान इंडिया (LIFE OK), यह है आशिकी(UTV BINDAAS), फियर फाइल्स (ZEE TV) इत्यादि की पटकथा तथा गाने
लिखे हैं । बिलाल ईद मानाने आज अपने गृह
नगर मोहम्मदी आ रहे हैं तथा वह 28 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी फिल्म के
बारे में अन्य जानकारियां साझा करेंगें । विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार
गुप्ता ने सभी युवाओं से स्क्रीनिंग में पधारने तथा नशा मुक्त समाज की स्थापना में
मदद करने की अपील की ।