लखीमपुर खीरी / बीती शाम राष्ट्रीय प्रेस के संपादक और पत्रकार राजीव दीक्षित की बाइक को चोर चुरा ले गए । राजिव दीक्षित अपने ज़िला पंचायत मार्किट पर स्थित आफिस से बाहर आये,तो उनकी बाइक नही थी । उन्होंने तलाश की ,लेकिन जब बाइक नही मिली तो कोतवाली में तहरीर दी । कोतवाल नागेश मिश्रा के क्षेत्र में भृमण में होने के चलते फिलहाल शाम को एफआईआर दर्ज नही हो पाई थी ।
@जेपी मिश्रा