लखीमपुर खीरी / जिले में भारत नेपाल सीमा पर गदनिया में बरसात से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए एसएसबी की 39वीं बटालियन ने निःशुल्क मानव और पशु चिकित्सा शिविर लगाये जिसमे इलाके के सैकड़ों लोगों ने अपना और अपने पशुओं का ईलाज कराया । एसएसबी द्वारा ऐसे शिविर समय समय पर लगाए जाते है जिससे की बॉर्डर के इलाके के लोगो का एसएसबी के प्रति विश्वास बढे और एसएसबी द्वारा दी जाने वाली डयूटी की कार्य प्रणाली में सरलता आये ।