लखीमपुर खीरी / आजकल सब्जी व्यापारी ज्यादा पैसा कमाने के लिए इंसानों के जिंदगियों से खिलवाड़ करने से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते इसका खामियाजा इंसानों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है सब्जियों को हरा-भरा दिखने के लिए रासायनिक वा केमिकल कलरो का प्रयोग करके इंसानों के जिंदगियों से खिलवाड़ करते हैं ।
लखीमपुर खीरी के थाना सिंगाही के अंतर्गत गांव मुजहन पुरवा मजरा बंगलहा तकिया के सब्जी व्यापारी गयाप्रसाद जो की कच्चा परवल को बाहर भेजते हैं जिसमें सब्जी को ज्यादा दिनों तक हरा दिखाई देने के लिए अपने घर पर ही एक बड़ा टैंक बना रखा है जिसमें पानी भरकर उसमें हानिकारक रासायनिक रंग मिलाकर सब्जी को उसमें रँगने के लिये डालते हैं । सब्जी व्यापारी काफी दिनों से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुऐ यह काम कर रहे थे जब इसकी भनक डी एम निघासन को लगी तो उन्होंने बिना कुछ देरी किए तत्काल फूड इंस्पेक्टर को मौके पर भेज कर सब्जियों का सैंपल भरवाया और बड़ी कार्यवाही करते हुऐ सब्जी भरी डी सी एम को पकड़वा लिया सब्जी के परीक्षण हेतु कार्यवाही करते हुऐ गाड़ी को सीज कर दिया है। इस मामले में जब जिला महिला अस्पताल की डॉ सुषमा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि देखिये केमिकल कुछ भी है वो नुकसान ही करेगा और ऊपर से जब खाने वाला सिस्टम खराब ही हो जाएगा डाइजेस्टिव सिस्टम खराब होगी तो समझिए तो आपका पूरा बॉडी पर इफेक्ट पड़ेगा । लीवर पर पड़ेगा किडनी पर पड़ेगा वो केमिकल्स किडनी से भी फिल्टर होंगें तो उसको इफेक्ट डालेंगें तो सब कुछ का नुकसान है । कुछ केमिकल्स तो दिमाग की भी खराबी करते हैं । कलर भी है इवन इंजेक्शन से वो पानी पूस करते हैं टौ वो भी तो इन्फेक्टेड होता है पता नही कैसा इंजेक्शन है या कहाँ से लेकर किया हो तो ये सब तो नुकसान दायक है ही । ये सब बिल्कुल नही होना चाहिए ये जो अडॉल्ट्रेशन होते है सब चीज नुकसान दायक है शरीर के लिए । लखीमपुर के DM आकाशदीप नेे बताया किसील निघासन में सिंगाही में एक प्रकरण सामने आया है जिसमें की सब्जियों को और जो फल है उसमें कृतिम तरीके से उनमें रंग देखकर उनको विक्रय किया जा रहा था इस संबंध में छापेमारी की कार्रवाई की गई है कुछ लोगों को इस में देखा भी गया है पकड़ा गया है और यह घटना गंभीर है यह लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव डालती है इसमें हम लोग सुसंगत धाराओं में फूड एंड एडल्टरेशन कि जो धाराएं हैं उस के तहत हम लोग कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगें । इस पर हम लोग समय समय पर औचक निरीक्षण करते रहते हैं और चुके ऐसा मामला यहां पकड़ में आया है तो हम लोग विशेष सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे ।