नई दिल्ली / ” नव्य सर्जना ” संस्था के तत्वावधान में लखीमपुर खीरी ज़िले के निवासी दिल्ली में कार्यरत युवा योग गुरू मंगेश त्रिवेदी को योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ”ह्यूमैनिटी अवार्ड ” से सम्मानित किया गया । योग गुरु मंगेश त्रिवेदी को दिनांक 30 जुलाई को नयी दिल्ली के ईस्कान ऑडिटोरीयम में ” मुस्कान एक अहसास( भारत के रणबाँकुरो को समर्पित ) ” नामक कार्यक्रम में योग के क्षेत्र में योगदान के लिए माननीय ऑगस्टो मोंन्तीयल (भारत में वेनेज़ुएला के राजदूत ) श्रीमती अर्पिता बंसल (अध्यक्ष के॰के॰ मुस्कान मेमोरीयल ट्रस्ट ) एवं कंचन सिंह जी ( अध्यक्ष नव्य सर्जना संस्था ) के
द्वारा ” ह्यूमानिटी अवार्ड” से सम्मानित किया गया !
योग गुरु मंगेश त्रिवेदी के साथ साथ देश भर से आए हुए 10 चुनिंदा लोगों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया !
इससे पहले योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए मंगेश त्रिवेदी को आज की दिल्ली अचीवमेंट अवॉर्ड , राष्ट्रीय समता सम्मान , स्वराज रक्षक सम्मान , ह्यूमानिटी अचीवेर्स अवार्ड , द प्राइड ओफ दिल्ली , आदि कई सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है ।
इसके अलावा योग गुरु मंगेश त्रिवेदी पर आधारित विशेष कार्यक्रम का निर्माण एवं प्रसारण लोकसभा टी॰ वी॰ तथा सी॰एन॰ बी॰सी॰ न्यूज़ चैनल ने किया ! तथा इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री मोदी जी के कार्यक्रम के साथ न्यूज़ चैनल News 24 पर मंगेश त्रिवेदी के योग के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ था
जनपद के निवासी योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने देव संस्कृति विश्वविध्यालय से योग से परास्नातक करने के बाद पिछले 10 वर्षों से देश की राजधानी में लोगों को योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का कार्य कर रहे है वह नियमित रूप से चीन दूतावास , कोस्टा डि रीक्का दूतावास एवं अर्जेंटेना दूतावास में योग की कक्षा का आयोजन करते है इसके अतिरिक्त अपनी कम्पनी योगाकरो के द्वारा पूरे देश में योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराते है ।