लखीमपुर खीरी / महिलाओं की चोटी काटे जाने की अफवाह दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा होते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित आज इण्डो नेपाल बॉर्डर पर लखीमपुर खीरी तक आ पहुंची है । लखीमपुर खीरी जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की चोटी काटे जाने की अफवाह इस कदर उड़ी की मोहल्ले की कई महिलाओं ने अपने बालों के जुड़े में नीम की पत्तियां लगा ली और चोटी काटे जाने की अफवाह के चलते लोगों ने अपने घरों के गेटों पर हाथों के थाप के साथ नीम की पत्तियां टांग दी । चोटी काटे जाने के डर से कुछ महिलाओं ने तो हेलमेट लगाने तक की बात कही उनका कहना है कि अपनी सेफ्टी के लिए अगर हेलमेट लगाकर चलना पड़ा तो वह भी हम लोग चलेंगे । महिलाओं का कहना है कि घर के दरवाजे पर और जुड़े में नीम की पत्ती लगाने से यह बात सामने नहीं आ सकती । वहीं यूपी की बेशिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने इन घटनाओं को अफवाह क़रार दिया है उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी की मानसिक स्थिति ठीक होगी तो किसी की चोटी कटेगा मुझे लगता है वह सारी अफवाहें हैं और अगर कहीं ऐसी घटना सत्य भी है तो काटने वाला निश्चित तौर पर सामान्य श्रेणी में नहीं रखा जा सकता । महिलाएं तो राष्ट्र निर्माता हैं वह छोटी-छोटी बातों में पड़ेंगीं तो कैसे देश प्रगति करेगा ।