लखीमपुर खीरी / जिले में पिछले दो दिनों से महिलाओं की चोटी काटे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ती चली जा रही हैं । लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में जिले के अलग-अलग इलाके से चोटी काटे जाने की शिकायतों के चलते 4 महिलाओं को भर्ती कराया गया है । लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के रूरा सुल्तानपुर गांव की रहने वाली आशा देवी अपने घर के बाहर कुछ काम कर रही थी तभी उन्हें लगा कि कोई दो लोग पीछे से आ गए और उनका गला दबाकर कुछ कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें कुछ पता ही नहीं चला और वह बेहोश हो गई जब होश आया तब तक उनकी चोटी कटी मिली । आशा देवी के परिवार वालों ने 100 नंबर पर फोन किया तो मौके पर पहुंची 100 नंबर की पुलिस ने आशा देवी को जिला अस्पताल भिजवाया ।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव की रहने वाली 15 साल की रोशनी तो सुबह करीब 9 बजे अपने कमरे में लेटी थीं और अचानक वो कमरे से बाहर आई और आंगन में गिर गई फिर उसे कुछ पता ही नहीं कि उसके साथ क्या घटना घटी है जब उसने आंखें खोली उसको होश आया तो उसने अपने आप को जिला अस्पताल के बेड़ पर पाया तब उसे उसके पिता ने बताया कि उसके सिर की चोटी कट गई है ।चोटी काटे जाने के बाद बेहोश हुई खीरी थाना क्षेत्र की रहने वाली पूजा और भीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसार को तो जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
जिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टर डॉक्टर मोहित तिवारी का तो कहना है इस समय अस्पताल में चोटी काटे जाने से आहत महिलाओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है आज एक ही दिन में 4 ऐसे मरीजों को भर्ती कराया गया है और सभी मरीजों में कोई दिक्कत खास नहीं लग रही है यह अफवाह ही हो सकती है क्योंकि सभी महिलाओं को एक ही ग्लूकोस की बोतल चढ़ाने के बाद आराम मिला है । किसी को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है ।