लखीमपुर खीरी / रक्षाबंधन के त्यौहार पर आज लखीमपुर खीरी जिले में एक भाई ने चोटी कटवा से बचने और ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए अपनी बहन को गिफ्ट के तौर पर हेलमेट दिया है । लखीमपुर शहर के रहने वाले विशाल गुप्ता ने अपनी ने अपनी बहन को रक्षाबंधन के त्योहार पर हेलमेट गिफ्ट दिया और कहा कि उसके पिताजी ने उसकी बहन को एक स्कूटी गिफ्ट की थी और रक्षाबंधन के त्यौहार पर आज हम उसको हेलमेट गिफ्ट कर रहे हैं जिससे वह ट्रैफिक नियमों का भी पालन करेगी और हेलमेट लगाकर चलेगी और आजकल चोटी काटने की भी बड़ी बातें सुनने में आ रही हैं जिससे भी उसको फायदा मिलेगा और उसकी चोटी करने से बची रहेगी ।
अपने भाई से हेलमेट पाकर बहन काफी खुश दिख रही थी विशाल की बहन अक्षिता गुप्ता ने कहा कि हां निश्चित आज उसके भाई ने उसको हेलमेट गिफ्ट किया है इससे पहले उसके पापा ने उसको स्कूटी गिफ्ट दी थी अब वो ये हेलमेट लगाकर चलेगी और चोटी कटने की जो घटनाएं सामने आ रही हैं उससे उसकी चोटी कटने से भी बची रहेगी ।