पसगवां /
आवारा पशु किस तरह से लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं इसका नजारा आज लखीमपुर खीरी जिले के में पसगवां थाना क्षेत्र के बंनका गांव में देखने को मिला जहां दो आवारा सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे और लड़ते-लड़ते वह एक उपलों के ढेर से पहले टकराए फिर दोनों सांड भाग खड़े हुए जिसमें वही मौके पर खेल रहा एक 9 साल का मेहताब उन दोनों सांडों की लड़ाई के बीच फस गया और देखते ही देखते दोनों सांड उस 9 साल के बच्चे को पैरों से रौंदते हुए निकल गए । दो सांडों की लड़ाई में फंसे 9 साल के मासूम मेहताब के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आईं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मेहताब को इलाज के लिए निजी डॉक्टर के यहां पहुंचाया । ये दोनों सांड करीब आधे घण्टे तक आपस मे लड़ते रहे ।
मौके पर मौजूद अनवर दो सांडों की लड़ाई का वीडियो अपने मोबाइल में बना ही रहा था और वो कुछ समझ पाता तबतक दोनों सैंड मौके से भागने लगे और उपलों के ढेर को रौंदते हुए उसके चचेरे भाई को रौंदकर निकलने लगे जिसपर अनवर ने वीडियो बनाना बन्द कर दिया और उसे निजी डॉक्टर के यहां ले गया ।