मोहम्मदी /
अंतर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष से चल रहे गोमती संरक्षण अभियान में एक कदम और बढ़ाते हुए गोमती सेवा समाज ने कुछ घाटों को मॉडल घाट बनाने का कार्य शुरू किया जिसमे प्रथम चरण में मोहम्मदी से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरीदेवी घाट का चुनाव करके वहां सौन्दर्यीकरण कार्य टीम गोमती द्वारा शुरू कर दिया गया है
।
जिसमे गत रविवार इस घाट पर टीम गोमती के साथ नगर चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा, व्यापर मंडल के अतुल रस्तोगी, पर्यावरण जानकार डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा तथा अपैक्स ग्रुप व् विंग्स फॉर वाइल्ड संगठन के लोग ने पंहुच कर स्वक्षता कार्यक्रम व् विचार गोष्ठी में भाग लिया। जिसमें वहां पड़े प्लास्टिक अपशिष्ट व अन्य हानिकारक वस्तुओं को एकत्र कर एक स्थान पर सुरक्षित किया गया
।
कार्यक्रम के अंत में एक वृहद विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे क्रमशः डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सतपाल सिंह, चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा, अतुल रस्तोगी, अजय अजय बाजपेई, कवि प्रशांत मिश्रा, गोविंद गुप्ता व् अन्य प्रकृति प्रेमियों ने अपने विचार रखे
।
इस मौके पर चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने कहा की यह मेरे व् पालिका परिषद् मोहम्मदी के लिए सौभाग्य की बात की हमें माँ गोमती को बचाने व् स्वस्थ बनाने के इस अभियान से जुड़ने का अवसर मिला और इस अभियान में गोमती सेवा समाज को हमारी तरफ से समय समय हर संभव सहयोग दिया जायेगा
।
व्यापर मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने कहा की स्थानीय युवाओं का प्रयास सराहनीय है और हम व्यापर मंडल मोहम्मदी की तरफ से गोमती बचाओ अभियान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करेंगे
।
गोमती सेवा समाज के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता प्रशांत मिश्र ने बताया की आज इस घाट पर हम लोगो ने तृतीय बार आकर यहाँ से प्लास्टिक व् अन्य जहरीला कूड़ा का लगभग पूरा निस्तारण कर दिया है परन्तु चुनौती यह की लोगों की प्रकृति के प्रति उदासीनता व गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते यह सम्भवना है की लोग फिर यहाँ गंदगी फैलाएंगे इसलिए हम लोग जल्दी ही यहाँ कुछ डस्टबीन्स स्थापित करवाने का कार्य करेंगे
।
इस अवसर पर टीम गोमती के सदस्यों में मनदीप सिंह, बक्शीश सिंह, प्रशांत मिश्रा, अजय बाजपेई, डॉ.पुष्पेंद्र वर्मा, रईस अहमद, गोविंद गुप्ता, अमन चौहान, इशरत खान, ओपी मौर्या, अनुभव गुप्ता, अनूप बाजपेई, सत्यनारायण, राहुल राणा, रोहित गुप्ता, जितेंद्र बाजपेई, राजेंद्र मिश्रा, विधान विश्वास, अमरजीत, हरदीप, देवेश व् प्रियांशु सहित अन्य छात्र व् स्थानीय किसान रहे।
कार्यक्रम सञ्चालन अनुभव गुप्ता व् मनदीप सिंह ने किया
।