लखीमपुर खीरी /
जहां एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं वही आज लखीमपुर खीरी में अफसरों का संवेदनहीन चेहरा देखने को मिला। लखीमपुर खीरी जिले में आज बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल चलो अभियान पर एक महा रैली का आयोजन किया गया। स्कूल चलो अभियान रैली के अवसर पर स्कूली बच्चों को सुबह 8:00 बजे ही बुला लिया गया अफसरों के बैठने के लिए पंडाल सजाया गया बिसलेरी की बोतल मंगवाई गई फ्रूटी मट्ठा काजू बादाम समेत अधिकारियों की आवभगत का तमाम इंतजाम किया गया। वही तेज धूप में मासूम बच्चों को बिना पंडाल जमीन पर बैठाया गया तेज धूप के चलते तमाम बच्चे पसीना पहुंचते नजर आए कोई धूप से बचने के लिए छांव तलाशता रहा। व्यवस्था इस प्रकार थी कि अफसर बच्चों को पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करा सके तेज प्यास के लिए बच्चों ने नगरपालिका के खड़े टैंकर से पानी पिया वही अफसर बिसलेरी का मजा लेते नजर आए। जहां एक तरफ सूबे के सीएम योगी प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर करना चाह रहे हैं वही योगी के अफसर उनकी योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान डीएम एसपी सांसद समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद
रहे ।