लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के रफ्तार गांव में परवल के खेत की रखवाली कर रहे 44 साल के अधेड़ किसान कामता प्रसाद की बाघ के हमले में मौत हो गई । थाना क्षेत्र में परवल के खेत की रखवाली कर रहे 44 वर्ष के कामता प्रसाद पर बाघ ने हमला बोल दिया जिससे किसान कामता प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई । 44 वर्षीय कामता प्रसाद बीती रात परवल के खेत की रखवाली करने गए हुए थे जब आज सुबह देर तक घर नही पहुंचे तो घर वालों ने कामता की तलाश शुरू कर दी जब खेत मे जाकर देखा तो कामता का बाघ के द्वारा अधखाया शव बरामद हुआ । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाघ को गेहूं के खेत में घेरकर खदेड़ दिया और बाघ जंगल की ओर भाग गया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की आर्थिक मदद की ।