लखीमपुर खीरी /
विश्व पृथ्वी दिवस पर गोमती सेवा समाज व् विंग्स फार वाइल्ड द्वारा गोमती संरक्षण अभियान के तहत गोमती नदी के किनारे मोबाइल फोटोग्राफी वर्कशॉप व् लाइव गोमती फोटोग्राफी कांटेस्ट का सफल आयोजन हुआ जिसमे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व् पैनासोनिक एम्बेसडर सतपाल सिंह ने प्रतिभागियों को सिखाये फोटोग्राफी के गुर।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में बेसिक्स मोबाइल फोटोग्राफी फीचर, मैक्रो व् नेचर फोटोग्राफी, कम्पोजीशन व् प्रकाश का महत्व अदि विषयों के बारे में बताया गया व् उसके बाद प्रतिभागियों को गोमती नदी के किनारे फोटोग्राफी का सजीव अनुभव भी प्राप्त हुआ।
सतपाल सिंह ने बताया की गोमती बचाओ अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम कामुख्य उद्देश्य हमारे आसपास के प्राकृतिक परिवेश क्षेत्र के युवाओं का परिचय कराना और साथ साथ अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही गोमती नदी की समृद्ध जैव विवधता और बढ़ रहे खतरों की तरफ समाज व् शासन का ध्यान ले जाना है।
ज्ञात हो की मोहम्मदी क्षेत्र के युवाओं द्वारा गोमती सेवा समाज का गठन एक वर्ष पूर्व हुआ था जिसमे गोमती संरक्षण अभियान के तहत घाटों की सफाई, पौधारोपण, फोटोग्राफी तथा पर्यावरण व् वाइल्डलाइफ सम्बंधित कार्यशालाएं व् गोमती यात्रा आदि गतिविधियां समय समय पर संचालित की जाती हैं। गोमती सेवा समाज के इस अभियान में अब युवाओं के साथ साथ समाज का प्रबुद्ध वर्ग भी जुड़ चुका है जो आयोजित कार्यक्रमो में अपनी भागीदारी कर गोमती बचाओ अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।
इस वर्कशॉप को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, इसमें भाग लेने स्थानीय युवाओं के अतिरिक्त सीतापुर, गोला आदि स्थानों से कला प्रेमी पंहुचे। इस अवसर पर विंग्स फार वाइल्ड व् गोमती सेवा समाज के मनदीप सिंह, प्रशांत मिश्रा, तपन विश्वास, बक्शीश सिंह, अमन चौहान, अनुभव गुप्ता, रवि राजवंशी, ओ पी मौर्या, गोविन्द गुप्ता, गोविन्द मंडल, आकर्ष शाह, अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य रहे।