लखीमपुर खीरी / जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक नामी मातृछाया बरात घर में कल आई एक बारात मैं दूल्हे के रिश्तेदार द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में लड़की की तरफ से शामिल होने आई एक सोनी मिश्रा नाम की महिला को गंभीर रुप से गोली लग गई मौके पर मौजूद लोग रात करीब 1:00 बजे घायल महिला को जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे इलाज के लिए हालत को गंभीरता को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।
घटना के चश्मदीद अँगने ने बताया कि कल रात में जयमाल पड़ रहा था वह फायर करने लगा । उसने तीन-चार फायर करी उसके बाद फिर उसने निकाला और नीचे फायर कर दी वह एक औरत बैठी थी उसके लग गई कमर में उसका हमें नाम नहीं मालूम है क्योंकि हमने देखा था उसके बाद उसको लेकर भाग गए अस्पताल इलाज के लिए पहले मारपीट करने जा रहे थे लेकिन लोगों ने छुड़ा दिया ।