लखीमपुर खीरी / डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने तहसील निघासन के क्षेत्रान्र्तगत बाढ़ से पूर्व औचक निरीक्षण कर बाढ़ से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होनें शारदा बैराज, सुहेली साइफन, गिरिजाबैराज, कोडियाला घाट, टाडा, सूरतनगर एवं इन्दरनगर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय मौके पर उपजिलाधिकारी निद्यासन अखिलेश यादव, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड शारदानगर बी0के0सिंह, अधिशासी अभियंता डीसी वर्मा, सहायक अभियंता समाजीत सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व सभी मुक्कमल तैयारियां करने के निर्देश दिए। जिसमें सुहैली साइफन की सफाई, ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कौडियाला गुरूद्वारें की सुरक्षा हेतु कौडियाला नदी द्वारा हो रहे कटान को रोकने के लिए अभिलम्ब कटान निरोधक कार्य कराये जाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों का दिए।
डीएम
शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बाढ़ खण्ड शारदानगर द्वारा दो अदद परियोजना के अन्र्तगत मोहाना कौडियाला नदी के दाये किनारे स्थित ग्राम इन्दरनगर एवं सूरत नगर में कराये गये जीओ ट्यूब तटबंध एवं स्टड का निरीक्षण किया। मौके पर तटबंध एवं स्टड का कार्य सही ढंग से कराया हुआ पाया गया। उक्त कार्य हो जाने से नदी की धारा परिवर्तित हो गयी है। जिसके कारण कृषि योग्य भूमि एवं आबादी सुरक्षित हो गयी है और टाडा, एस0एस0बी0 कैम्प, गंगानगर, रननगर में बाढ़ से पूर्व कटान निरोधक कार्य कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को दिए।