प्रेम नारायण वर्मा,
लखीमपुर खीरी / गत दिवस की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में वृक्षारोपण लक्ष्यों को हासिल करने हेतु मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना, मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना और मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने परियोजनाएं तैयार कर शीघ्र स्वीकृत कराने का निर्देश दिए। बैठक में रेशम विभाग द्वारा जानकारी दी गयी की आगामी वर्षाकाल में लगभग 03 लाख पौधे लगाये जायेगे, जिसके लिए पौध एवं संसाधनों की व्यवस्था उपलब्ध है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों पर पौध लगाकर कुल 5000 पौध लगाने का संकल्प लिया गया
।
डीएम ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कम से कम 05 पौधे लगाने हेतु संकल्प दिलाया। साथ ही एक व्यक्ति एक वृक्ष की अवधारणा को साकार करने हेतु वृक्षारोपण का संकल्प लेकर अधिक से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा गंगासेवा डाट यूपी एसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराने का निर्णय लिया।
बताते चले कि हरियाली बढ़ाने हेतु इस वर्ष पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी प्रयासों से 09 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। खीरी जनपद में 28.89 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। बढ़ते प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन की समस्या संे निपटने में वृक्षों का योगदान देखते हुए वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में सभी से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की गयी
।