अमरदीप सिंह,
लखीमपुर खीरी / जिले के कोतवाली सदर की एलआरपी पुलिस चौकी के पास पिपरिया गांव में एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर अपनेे पति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी । पिपरिया गांव में नट बिरादरी के रहने वाले एक पति पत्नी में आपसी झगडा हुआ जिसमें मृतक पूरनलाल ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकालनेेेे की बात कही जिस पर उसकीी पत्नी ने अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर पति पूरनलाल को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया । बेटे बेटी और पत्नी द्वारा पिटाई से पति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । घटना के बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ फरार हो गयी । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से फरार पत्नी और उसकी बेटी और बेटे की तलाश में कई टीमें लगा दी ।