प्रशान्त मिश्रा,लखीमपुर खीरी / जिले में बलिया थाना क्षेत्र के नगला गांव में एक धान के खेत की कटाई करते समय खेत में काम कर रहे लोगों को एक करीब 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया ।
# नगला गांव के रहने वाले बलवीर सिंह अपने धान के खेत में कंबाइन मशीन से धान की कटाई करा रहे थे इसी दौरान कंबाइन चला रहे युवक को धान के खेत में एक विशालकाय अजगर देखा जिस पर उसने धान काटना बंद कर दिया ।
# धान के खेत में विशालकाय अजगर के दिखने की जानकारी किसान बलबीर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी ।
# धान के खेत में अजगर के निकलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीमके4 मौके पर पहुंच गए ।
# मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 15 फीट लंबे और करीब 100 किलो वजन के अजगर को लाठी-डंडों के सहारे कब्जे में किया और उसे रेस्क्यू कर ले जाकर सुरक्षित दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया ।
# मौके पर मौजूद एक युवक ने धान के खेत में निकले विशालकाय अजगर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।