प्रतीक श्रीवास्तव,लखीमपुर खीरी / लखीमपुर खीरी जिले में प्रधान थाना क्षेत्र के नकहा पिपरी की रहने वाली कुलविंदर कौर के घर पर इलाके के दबंग शिब्बू सिद्दीकी और उसके गुर्गों ने धावा बोलकर कब्जा करने का प्रयास किया । दबंगों ने कुलविंदर कौर सहित घर मे मौजूद महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की और कब्जा करने की जबरन कोशिश की । पीड़िता कुलविंदर कौर ने इसकी जानकारी परधान थाने की पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने फौरी तौर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके चलते कुलविंदर कौर का पूरा परिवार भयभीत है ।